Home राष्ट्रीय ह्यूमन हुड ऑर्गनाईज़ेशन कर रहा है ज़रूरतमंदों की मदद।

ह्यूमन हुड ऑर्गनाईज़ेशन कर रहा है ज़रूरतमंदों की मदद।

कोरोना जैसी महामारी के विकट परिस्थिति में जहां लोग घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं गया के कुछ युवा अपनी जान को हथेली पे रख कर लोगों की ख़िदमत में रात-दिन लगे हुए हैं।

BIHAR- स्वयंसेवी संस्था ह्यूमन हुड ऑर्गनाईज़ेशन के युवा सदस्य पिछले कई सालों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था ने तक़रीबन एक महीना पहले एक साथ कई मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के तौर पर जारी किया है। नंबर जारी होने के बाद से कई लोगों को इसका फ़ायदा मिला है। यह जानकारी ह्यूमन हुड ऑर्गनाईज़ेशन के फ़ाउंडर फैज़ान अली ने दी।

उन्होंने बताया कि इस बढ़ती महामारी के दौरान शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनज़र संस्था के लोग रक्त, प्लाज़्मा, ऑक्सीजन व दवाओं के साथ-साथ ज़रूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता और राशन सामग्री से भी मदद करने का काम कर रहे है। यह सारी सेवाएं बिल्कुल मुफ़्त में दी जा रही है।

फैज़ान अली ने बताया कि इस काम में सैफ़, फ़रहान, एहतेशाम, इकराम, फैज़ान, मक़सूद, विपुल समेत संस्था के अन्य सदस्य अपनी पूरी तल्लीनता के साथ लोगों की सेवा में पिछले तक़रीबन 25 दिनों से चौबीसों घंटे लगे है। हेल्पलाइन नंबर के ज़रिए बहुत सारे लोगों को सही मार्गदर्शन दे कर उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि दिन हो या रात, ऑक्सीजन की सेवा ज़रूरतमंद के दरवाज़े तक पहुंचाने का काम , संस्था के सदस्य पूरी शिद्दत से इस काम में लगे है।

Exit mobile version