Home मनोरंजन सिंडी रेसेल रॉड्रिग्स ने कहा, “मैंने अपनी मां से मजबूत रहना सीखा”

सिंडी रेसेल रॉड्रिग्स ने कहा, “मैंने अपनी मां से मजबूत रहना सीखा”

सिंडी अपने पैरेंट्स और अपनी परवरिश के बारे में भी दिल खोलकर बातें करेंगी और आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने परिवार को श्रेय देंगी। सिंडी ने बताया, "मेरे पैरेंट्स ही मेरी सफलता की वजह हैं क्योंकि हर बेटी अपने मां-बाप से सीखती है और मैंने अपनी मां से मजबूत बनना सीखा।

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ज्ञान-आधारित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 14’ मुंबई की खुशमिजाज कंटेस्टेंट सिंडी रेसेल रॉड्रिग्स का स्वागत करने जा रहा है, जो मंगलवार, 29 नवंबर को हॉटसीट पर नजर आएंगी। 23 वर्षीय सिंडी एक स्टूडेंट हैं, जो इस समय मैनेजमेंट स्टडीज़ में मास्टर्स कर रही हैं और अपनी क्लास में अकेली लड़की हैं, जो कॉलेज में ऑपरेशंस में हैं। इससे होस्ट श्री अमिताभ बच्चन बेहद प्रभावित होंगे और ऐसे काम को करने के लिए इस कंटेस्टेंट की तारीफ करेंगे, जो आमतौर पर पुरुष संभालते हैं। इस दौरान, सिंडी होस्ट के साथ बड़ी दिलचस्प चर्चा करेंगी और अपने शानदार गेम प्ले से दर्शकों का मन मोह लेंगी।

श्री बच्चन से चर्चा करते हुए सिंडी बताएंगी कि वो हमेशा से क्रिकेट कॉमेंटेटर या फिर उनकी तरह होस्ट बनना चाहती थीं। दोनों सिंडी की पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करेंगे कि कैसे उनकी परवरिश एक मजबूत सिंगल मां और उनके ग्रैंडपैरेंट्स ने की है। जब आप सिंगल मां होती हैं, तो समाज आप से काफी सवाल करता है, वो आपके चरित्र को जज करता है और आपसे कहता है कि आप एक बच्चे की परवरिश नहीं कर पाएंगी और इस परवरिश में जरूर कुछ ना कुछ गड़बड़ी होगी। स्कूल में भी, मैं जानती थी कि मैं कोई गलती नहीं कर सकती, क्योंकि लोग जज करेंगे और कहेंगे कि ‘वो टूटे हुए घर से है, उसकी मॉम एक सिंगल पैरेंट है या उसकी परवरिश ठीक से नहीं हुई है और इसलिए उसने यह गलती की है।’ लोग आपको हर बात में जज करते हैं और फिर आपको उन्हें हर बात का जवाब देना होता है। ऐसे हालात मुझे भगवान के और करीब ले आए। यदि भगवान ना होता, तो हम तीनों यानी मेरी मां, मेरी नानी और मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। मेरी नानी और मेरी मां ने हमेशा मुझे यह सिखाया है कि भगवान मेरे पिता समान हैं और मैंने भी ज़िंदगी में यही माना है। उन्होंने अपने नाना के बारे में बताया कि वो उनके पहले फादर फिगर थे, जो उनका ख्याल रखते थे और जब दूसरे उनकी अनदेखी करते थे, तो वो उनसे बड़े प्यार से पेश आते थे।” श्री बच्चन यह भी कहेंगे कि सिंडी की सफलता का श्रेय उनकी ज़िंदगी में शामिल दो मजबूत महिलाओं यानी उनकी मां और उनकी नानी को जाता है, जिन्होंने उन्हें सफल बनाया।

यह कंटेस्टेंट आगे एक मजेदार ‘पोल खोल’ गेम भी खेलेंगी, जिसमें वो एक एंकर / होस्ट बनने की प्रैक्टिस करती नजर आएंगी। सेलिब्रिटी पर क्रश से जुड़े एक सवाल में बिग बी यह खुलासा करेंगे कि वो हमेशा दिलीप कुमार साहब और वहीदा रहमान से प्रेरित रहे हैं। इस एक्ट्रेस के बारे में सेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि होस्ट को वहीदा रहमान बड़ी खूबसूरत लगती थीं। श्री बच्चन ने बताया कि वो इन दोनों एक्टर्स के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने वहीदा जी की खूबसूरती के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा वहीदा जी में एक अनोखी भारतीयता नजर आती थी और उनमें बड़ी विनम्रता और सादगी थी। यह कंटेस्टेंट बिग बी से यह भी कहेंगी कि वो आज कई लोगों के क्रश हैं और यह सुनकर हमारे होस्ट भी शरमा जाएंगे।

Exit mobile version