मैंने यह गुजरात बनाया है”: प्रधानमंत्री ने की गुजराती में भाजपा के चुनावी नारे की शुरूआत

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजराती में भाजपा का नया चुनावी नारा- ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ की शुरुआत की। उन्होंने कपराडा में एक जनसभा कार्यक्रम में कहा, “हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से निकलती है, मैंने यह गुजरात बनाया है।“

पीएम ने कहा आ गुजरात, मैं बनव्यु छे” (मैंने यह गुजरात बनाया है) और दर्शकों को अपने 25 मिनट के लंबे भाषण के दौरान कई बार इसका जाप भी कराया।

उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर भी हमला किया और उस पर राज्य को “बदनाम” करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आगे कहा “गुजरात उन विभाजनकारी ताकतों का सफाया कर देगा जिन्होंने अपने पिछले 20 साल राज्य को बदनाम करने में बिताए हैं।“

बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात चुनाव अभियान की शुरुआत कपराडा विधानसभा क्षेत्र से की, जो वलसाड जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।