Home बिजनेस जुलाई में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, संग्रह हुआ 1.49 लाख...

जुलाई में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, संग्रह हुआ 1.49 लाख करोड़ रुपये का


नई दिल्ली।
जुलाई में जीसटी संग्रह रिकॉर्ड बनाकर 1.49 लाख करोड़ रुपये का रहा है। यह जीसएटी की शुरुआत के बाद से अब तक का दूसरा सबसे अधिक संग्रह है। सरकार के अनुसार, यह पांचवा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के रेवेन्यू का आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने के 1,16,393 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 28 फीसद अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि लगातार पांच महीनों से, मंथली जीएसटी रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो हर महीने लगातार हो रही वृद्धि को दर्शाता है। जुलाई 2022 तक जीएसटी रेवन्यू में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35 फीसद की वृद्धि हुई है, जो बड़ी अधिक उछाल को प्रदर्शित करता है। यह बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पहले परिषद द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों का स्पष्ट प्रभाव है। आर्थिक सुधार के साथ बेहतर रिपोर्टिंग का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

Exit mobile version