Home खेल संबंधी टीम इंडिया की जीत पर गदगद है भारत, आईसीसी में भी बनाई...

टीम इंडिया की जीत पर गदगद है भारत, आईसीसी में भी बनाई रैंकिंग

नई दिल्ली। जिस प्रकार से टीम इंडिया ने एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, उससे टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीं पर चारों खाने चित्त करके टेस्ट सीरिज पर कब्जा कर लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरे देश की जनता ने टीम इंडिया को बधाई दी है। टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी।

भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय बल्लेबाजों ने करिश्मा कर दिखाया जिसका करोड़ों देशवासियों को इंतजार था। भारत ने 97 ओवर में सात विकेट पर 329 रन बनाकर ऐतिसाहिक जीत दर्ज की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत खत्म की। भारत की गाबा मैदान में सात टेस्ट मैचों में यह पहली जीत है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में पांच हारे थे और एक ड्रॉ खेला था। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी।

भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे। ऐतिहासिक जीत के तीन बड़े हीरो रहे। शुभमन, पुजारा और पंत ने मैच के अंतिम दिन ऐसी बल्लेबाजी की जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शुभमन ने 146 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की आक्रामक पारी खेली जिसने भारत को जीत का आधार दिया। पुजारा ने चट्टान की तरह एक छोर संभाल कर खेलते हुए 211 गेंदों में सात चौकों के सहारे 56 रन बनाए।

नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि यह उनके ‘जीवन का सबसे बड़ा पल है।’ आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने मैच के अंतिम दिन आज सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना गया। पंत ने कहा, यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है। मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था। यह सपने जैसी सीरीज रही है।

अपने संदेश में बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उल्लेखनीय जीत। ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। सभी सदस्यों को बधाई।

टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत हासिल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “संपूर्ण राष्ट्र को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है।”

 

 

Exit mobile version