Home राष्ट्रीय हेल्थ फाॅर आल का सपना पूरा करेगा भारत: हर्षवर्धन

हेल्थ फाॅर आल का सपना पूरा करेगा भारत: हर्षवर्धन

पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया। देश में 50 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन। देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती हैं।

नई दिल्ली। रही होगी पहले विकसित देशों में अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता। लेकिन जिस प्रकार से बीते साल से लेकर अब तक भारत में स्वास्थ्य को लेकर लोगों में चेतना जागी है और सरकारी स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं, उससे पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। कोरेाना महामारी पर जिस शिद्दत के साथ जनता के सहयोग से भारत सरकार ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है, उसका हर कोई कायल हो रहा है।

हाल के दिनों में हेल्थ फाॅर आल के विजन को मजबूती मिल रही है। इसको लेकर बात हो रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने कहा है कि मुझे विश्वास है हेल्थ फॉर ऑल का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा, तो उस मॉडल को विकसित भारत करेगा। भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी जितनी भी सुविधाएं हैं, भारत का जो प्राचीन चिकित्सा ज्ञान है, ये सब मिलकर काम करेंगी तो दुनिया के लिए मॉडल भारत विकसित करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत लगातार कोरोना महामारी पर नियंत्रण हासिल कर रहा है। देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है। 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया। पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया। देश में 50 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन। देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती हैं।

Exit mobile version