Home राष्ट्रीय Indian Railway : रेल मंत्री ने कहा, कोरोना काल में रेलवे ने...

Indian Railway : रेल मंत्री ने कहा, कोरोना काल में रेलवे ने इतिहास रचा

पश्चिम बंगाल के चुनावी सभा में भाजपा नेता व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोरोना काल के दौरान रेलवे की उपलब्धि बताकर केंद्र सरकार की नीतियों का बखान किया। इससे उन्हें उम्मीद है केेंद्र सरकार की उपलब्धियों के बूते वहां की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी।

Passenger train in the Countryside near Pune India.

नई दिल्ली। कोराना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने इतिहास को समृद्ध किया है। लोगों की सुविधा के लिए जब जैसी जरूरत पडी, रेलवे ने पूरी तत्परता के साथ काम किया है। अभी भी माल ढुलाई में रेलवे ने कीर्तिमान बनाया है।

पश्चिम बंगाल के खडगपुर में एक चुनावी सभा के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि आप सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कोविड के बावजूद 2020-21 में हम इतिहास रचेंगे। रेलवे (Indian Railway) के 168 साल के अपने इतिहास में माल गाड़ी ने सबसे ज्यादा माल अगर ढोया है, तो इस कोविड के साल में ढोया है। उन्होंने कहा कि हमारे ट्रैक मैन, मेंटेनेंस और सिंगनलिंग के लोग, इन सभी के प्रयासों से पिछले 2 सालों में भारतीय रेल में एक भी यात्री की मृत्यु रेलवे दुर्घटना से नहीं हुई है।

रेल मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके लॉकडाउन के बीच में भी जनता की सेवा की। उन्होंने देशभर में किसानों के लिए खाद पहुंचाया, गरीबों के लिए अनाज पहुंचाया, बिजली घरों को कोयला पहुंचाया, सबके लिए दवाइयां पहुंचाई।

दूसरी ओर मंगलवार को कोरोना पर अपडेट देते हुए नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा कि महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे। आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं। महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है। पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9% है। इसका अर्थ यह है कि आप प्रर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं। जो लोग कोरोना पॉजिटिव है आप उन्हें न तो चिन्हित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हुई है। यह 4% से ज्यादा है। मृत्यु की संख्या 1,62,000 है। रिकवरी रेट 94% है। 10 ज़िले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 ज़िले महाराष्ट्र के है।

Exit mobile version