Home बिजनेस रूक नहीं रही महंगाई, राहुल गांधी भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

रूक नहीं रही महंगाई, राहुल गांधी भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के ख़लिफ़ आज विजय चौक पर अपनी पार्टी के सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। कांग्रेस लगातार दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में युवा कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।

गौर करने योग्य यह भी है कि गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 101.81 रुपए प्रति लीटर और 93.07 रुपए प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपए और 100.94 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.52 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.22 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। गुरुवार को हुई महंगाई को लेकर भी उन्होंने इस प्रकार तंज कसा है।

महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में विरोध किया।

Exit mobile version