आपकी उम्र की पुष्टि के लिए जल्द ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस मांग सकता है इंस्टाग्राम, जानिए क्या है ये बदलाव

मेटा की डाटा गवर्नेंस डायरेक्टर एरिका के अनुसार उम्र के हिसाब से यूजर्स पॉलिसी तय की जाएगी। जैसे यदि 13 से 17 वर्ष तक का कोई किशोर इंस्टाग्राम चला रहा है तो उसे उसकी उम्र के मुताबिक ही कंटेंट दिखाया जाएगा।

लगातार अपडेट लाने वाला इंस्टाग्राम अब एक और टूल के साथ आ रहा है। इस टूल में इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी उम्र के हिसाब से अनुभव प्रदान करने के लिए उम्र सत्यापित करवाने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम ने गुरुवार को कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर उम्र के अनुसार अनुभव प्रदान करने के लिए अन्य तरीकों के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस या आईडी कार्ड जैसी आईडी अपलोड करके अपनी उम्र सत्यापित करने के लिए नए विकल्पों का परीक्षण कर रहा है। जहां अगर कोई 18 वर्ष या उससे कम आयु का व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपनी जन्मतिथि बदलने का प्रयास करता है, तो इंस्टाग्राम पर उन्हें अपनी उम्र वेरिफाई करनी होगी। वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स अपनी आईडी अपलोड करके अपनी उम्र सत्यापित कर सकते हैं, एक वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड कर सकते हैं या आपसी दोस्तों से उम्र सत्यापित करने के लिए कह सकते हैं।

उम्र के हिसाब से तय की जाएगी यूजर पॉलिसी 

मेटा की डाटा गवर्नेंस डायरेक्टर एरिका के अनुसार उम्र के हिसाब से यूजर्स पॉलिसी तय की जाएगी। जैसे यदि 13 से 17 वर्ष तक का कोई किशोर इंस्टाग्राम चला रहा है तो उसे उसकी उम्र के मुताबिक ही कंटेंट दिखाया जाएगा। वहीं प्राइवेट अकाउंट, अनवांटेंट कंटेट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

इंस्टाग्राम किड्स लांच करने की थी योजना

इस टूल को लाने से पहले इंस्टाग्राम ने अपना किड्स प्लेटफार्म लांच करने की योजना बनाई थी। जिसके लिए किसी बच्चे या किशोर को इंस्टाग्राम ज्वाइन करने के लिए अपने अभिभावक की अनुमति लेना आवश्यक था। इसके पीछे कंपनी की योजना बच्चों को एड फ्री अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराने की थी, लेकिन यूएस के लॉ मेकर्स और एडवाइजर्स ने इस योजना को ड्रॉप करने का सुझाव दिया, जिसके बाद कंपनी Age वेरीफिकेशन के टूल पर काम कर रही है।