Home राष्ट्रीय गुमनाम शहीदों को देश-दुनिया के सामने लाना हर नागरिक का कर्तव्य :...

गुमनाम शहीदों को देश-दुनिया के सामने लाना हर नागरिक का कर्तव्य : सतपाल सिंह

सांसद सतपाल सिंह एसपीटी डॉट कॉम व द श्याम नारायण सिंह फाउडेंशन ने संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक शाम बलिदानों के नाम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बागपत का कई उदाहरण दिया और बतौर मुंबई पुलिस कमिश्नर कार्यकाल के कई प्रसंग बताए। उन्होंने यह भी कहा कि बागपत के कई ग्रामीण आजाद हिंद फौज के अमर सेनानी भी रहे।

नई दिल्ली। भारत सरकार के पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और बागपत के सांसद सतपाल सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गुमनाम शहीदों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है। हमारे आस पास के गांव में भी कई ऐसे शहीद हुए हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि उनके बारे में अपने बड़े-बुजुर्गों से जानकारी एकत्र करें। हर नागरिक को प्रधानमंत्री के इस आहवान से जुड़कर काम करना चाहिए। अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी हासिल करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए।

इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद अजय निषाद ने केंद्र सरकार और हर घर तिरंगा अभियान की बात की। यह कार्यक्रम राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। एसपीटी डॉट कॉम व द श्याम नारायण सिंह फाउडेंशन ने संयुक्त तत्वाधान में आजादी के दीवानों को याद किया। एक शाम बलिदानियों के नाम पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन बलिदानियों को याद किया गया जिन्हें कभी याद नहीं किया गया। इस मौके पर गिरवर कुनबी,जवाहर कुनबी, भान कंजोरा पटेल, भाऊ हरजी पटेल, भिल्ला आत्या पटेल, गर्वा दास पटेल, इटू पटेल, कोशन गोविंद पटेल, माओजी अर्जुन पटेल, पांडू गोंडी पटेल, त्रिम्बक हरि पटेल, जीवबा मीरू पवार, विनायक पवार, आत्माराम संतु भोसले, बाबाजी भुजंग भोसले, गानू खांडे भोसले, रघु मांजी भोसले, बीथू हांगू भोसले, व्यंकट राव भोसले, बिरबत कुनबी, संतीद्र नाथ मजूमदार, राम कृष्ण विश्वास, खुदा राम बोस, मनोरंजन भट्टाचार्य पर याद किया गया जिन्होंने हंसते हंसते देश के लिए न्योछावर हो गए।

वरिठ पत्रकार और आयोजक मानवेंद्र ने बताया कि एसपीटी डॉट कॉम ऐसे लगातार कान्कलेव का आयोजन करता रहा है इसके पहले सहकारिता एवं ज्योतिष विषय सहित अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर चुका है जिसे देश भर में सराहा गया है। इस एसपीटी डॉट कॉम के सीएमडी संजय पति तिवारी ने कहा कि उन्हें पोर्ट ब्लेयर की यात्रा पर उन शहीदों को खोज निकाला है जिन्हें कभी याद नहीं किया गया। ओर यह अनवरत यात्रा जारी है। इस मोके पर शहीदों को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करते हुए नमन किया गया।

Exit mobile version