Home राष्ट्रीय ITPO : आज से व्यापार मेला हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल...

ITPO : आज से व्यापार मेला हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कही ये बात

नई दिल्ली। आज से दिल्ली में अंतर्राष्ट्ीय व्यापार मेला शुरू हो गया। आमा लोगों के लिए यह 19 नवंबर से खुलेगा। शुरुआती दिनों में व्यापारियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। 14 नवंबर से इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले की थीम इस बार ”वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल” रखी गई है। मेले में ”आजादी का अमृत महोत्सव” की भी झलक देखने को मिलेगी। ”वोकल फोर लोकल” अभियान के तहत भारतीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। मेले में लगभग 2500 प्रदर्शक शामिल होंगे।

प्रगति में व्यापार मेले में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर है। स्टार्टअप के माध्यम से नई-नई स्वदेशी वस्तुएं बन रही हैं, अगर एक स्वदेशी फेयर होता है जिसमें फिजिकल और वर्चुअल फेयर की व्यवस्था हो तो दुनिया को भारत की ताकत देखने को मिलेगी। ITPO को सुझाव दिया है।

बता दें कि बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र इस बार इस मेले में भागीदार राज्य हैं जबकि उत्तर प्रदेश और केरल को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है। मेले में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे। लद्दाख पहली बार भाग ले रहा है। मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, वियतनाम, चीन, टुनिशिया, लेबनान और रिपब्लिक आफ तुर्की भी प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version