Home पॉलिटिक्स जेडीयू विधायक गोपाल मंडल , शर्म मगर उनको नहीं आती…

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल , शर्म मगर उनको नहीं आती…

बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल इस बार अपने पहनावे को लेकर सुर्खियांं में आ गए। रेल की बोगी को घर समझा और केवल अंडरवियर में निकल पड़े बाथरूम की ओर। यात्रियों ने विरोध किया तो उलझ पड़े और मामला रेल पुलिस तक पहुंचा।

पटना। जो लोग सार्वजनिक जीवन में होते हैं, उन पर सभी की नजर होती है। लेकिन, जब लोग अपने निजी आचरण को ध्यान में नहीं रखते हैं, तो बवाल होना तय है। ऐसा ही हुआ है कि बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल के साथ। वे पटना से दिल्ली आ रहे थे। तेजस राजधानी में सवार थे। केवल कच्छा यानी अंडरवियर में बाथरूम जाने लगे। बोगी के अन्य यात्रियों ने महिलाओं के आसपास होने का हवाला दिया, तो उलझ पड़े।

हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है। अक्सर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। हां, इस बार रेल यात्रा में केवल अंडरवियर पहनने को लेकर बवाल हुआ है। इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आने लगी है। JDU विधायक गोपाल मंडल के तेजस ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में देखे जाने पर LJP नेता चिराग पासवान ने कहा कि जब आप सार्वजनिक स्थान पर होते हैं तो उसमें सार्वजनिक मर्यादाओं का पालन करना होता है। ऐसी तस्वीरों से बिहार की छवि ख़राब होती है।

बता दें कि बुधवार को विधायक गोपाल मंडल को दिल्ली जाना था। वह पटना से राजधानी स्पेशल ट्रेन में सवार हुए। इस ट्रेन में तेजस की बोगी को लगाया गया है। विधायक के नाम से तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-वन कोच के सीट नंबर 13,14 बुक थे। वे इसी में सफर कर रहे थे।
बोगी में सफ़र कर रहे जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने महिलाओं का हवाला देकर आपत्ति जतायी तो गरमा-गरम बातें हुईं। बहस सुनकर बोगी में मौजूद सीआरपीएफ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रेल पुलिस को इसकी सूचना दी। जब ट्रेन वहां आयी, तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली।
इस संदर्भ में जेडीयू का कोई भी प्रवक्ता कुछ नहीं कह रहा है। जब विधायक गोपाल मंडल से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल बंद मिला। हाय रे जनप्रतिनिधि। क्या संदेश देना चाहते हैं जनता को।

Exit mobile version