Home पॉलिटिक्स झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नृपेन सिंह को एंटीजन किट प्रदान...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नृपेन सिंह को एंटीजन किट प्रदान कर, रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय से कोरोना संक्रमण के उन्मूलन हेतु अररिया के नृपेन कुमार सिंह के हाथों में एंटीजन किट प्रदान किया

25 मई से झारखंड के ग्रामीण इलाकों में घर – घर स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जायेगा । इस दौरान पंचायतों में गठित टास्क फोर्स द्वारा घर – घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कीजायेगी । 25 मई से पांच जून तक यह अभियान चलेगा । इसके बाद भी यदि गांव छूट जायेंगे तो अभियान जारी रहेगा । इससे ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पता चल सकेगी और सरकार अगली रणनीति बनाकर इसे रोकने की दिशा मे काम करेगी ।

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय से कोरोना संक्रमण के उन्मूलन हेतु अररिया के नृपेन कुमार सिंह के हाथों में एंटीजन किट प्रदान कर ग्राम स्तर पर सर्वे एवं रैपिड एंटीजन जांच कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया । कार्यक्रम मे जांच टीम के नृपेन सिंह के अलावे रोहित कुमार, सतरंजन महतो, लक्ष्मी कुमार आदि उपस्थित थे।

सीएम ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस रख रही है . गांव के लोगों की मानसिक स्थिति , बीमारी व पीड़ा को जानने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई है , इसके तहत गठित टीम द्वारा घर – घर पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

वैश्विक महामारी से गांवों को उबारना है : बन्नागुप्ता
मौके पर स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम को सकारात्मक पहल बताया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संकल्पित प्रयास से कोरोना वैश्विक महामारी के संकट से गांवों को उबारना है । इस निमित्त राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
नृपेन कुमार सिंह वर्तमान मे रांची सदर अस्पताल मे लैब टेक्नीशियन के पद पर पद कार्य कर रहे हैं।नृपेन सिंह ने कहा यही सही समय है कि हम देश सेवा कर अपने आप को साबित करें।
अगर हमारे प्रयास से कोरोना मरीज स्वस्थ होते हैं तो इससे बड़ा पुरस्कार हमारे लिए कुछ भी नहीं है।
देश संकट के दौर से गुजर रहा है मेरी छोटी सी मदद से कोरोना मरीजों को बड़ा लाभ पहुंच रहा है।
हमलोग कभी भी कोरोना की चपेट में आ सकते है। मैं अपने कर्तव्य पथ पर पीछे हटने वाले नहीं हूँ।

Exit mobile version