Home राष्ट्रीय झारखण्ड सरकार का बड़ा फैसला : परीक्षा स्थगित, कॉलेज-आंगनबाड़ी केंद्र...

झारखण्ड सरकार का बड़ा फैसला : परीक्षा स्थगित, कॉलेज-आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद साथ ही शादी में होगे बस 50 लोग शामिल

CM हेमंत सोरेन ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के संक्रमण को हल्के में ना लें और बेवजह घूमना बंद करें। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। इसलिए मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

देश के साथ साथ झारखण्ड में भी अब कोरोना संक्रिमितो की संख्या में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है जिसको देखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गठबंधन के सहयोगियो के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई फैसले लिए। सरकार ने स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का फैसला लिया है साथ ही राज्य में होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। वही शादी समारोह में अब 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे पहले 200 लोगों को शादी में शामिल होने की छूट दी गई थी।

शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वदलीय बैठक की थी। जिसमें बंदी में लगाई जाने वाली पाबंदिया का सख्ती से पालन करने का सुझाव दिया गया था। जबकि झामुमो की ओर से सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने संपूर्ण लॉकडाउन करने की बात कही थी। बैठक में खास तौर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी, 45 वर्ष से कम उम्र के लोगो का भी टीकाकरण, जैक की परीक्षाएं स्थगित करने, घर में ही पर्व त्योहार मनाने, ऑक्सीजन बेड की संख्या और पारा मेडिकल के लोगो की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्राथमिक स्तर पर कुछ फैसले लिए गये हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाएंगे। राज्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में और भी निर्णय लिए जा सकते हैं जो राज्य हित में होगें|

Exit mobile version