Home क्राइम Jharkhand News : पाकुड़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत,...

Jharkhand News : पाकुड़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, घायलों की हालत बेहद गंभीर

यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी है। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। अमरापाड़ा थाना पुलिस का कहना है कई लोग बेहोश हैं और सर्दी बहुत है इसलिए दुर्घटना का सही आंकड़ा नही मिल रहा है।

पाकुड़। बुधवार की सुबह पाकुड़ जिले में दर्दनाक हादसे की खबर आई। बस.ट्रक में भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही 16 से अधिक लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लग चुका है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी 8 लोगों की मौत की पूष्टि की गई है। लेकिन, स्थानीय लोग 10 से ज्यादा लोगों के मरने की बात कह रहे हैं। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। घायलों का भी सटीक आंकड़ा नही मिल रहा है। मौसम सर्द होने की वजह से बस में सवार सभी लोग चोटिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां हादसा जिले के अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी है। बुधवार की सुबह लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप पगला बाबा कंपनी की बस और सिलेन्डर लदी ट्रक सामने से टकरा गयी। तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ही बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनो गाड़ियों में काफी क्षति हो गयी है। मृतकों में अधिकांश लोग बस पर सवार थे। टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे।

Exit mobile version