जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना पर पानी फिर गया।
यह छात्र संघ कार्यालय में बिजली और बिजली दोनों जाने से हुआ। डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रात 9 बजे शुरू होने वाली थी और छात्रों ने प्रशासन की अस्वीकृति के बावजूद इसे आगे बढ़ाने की योजना बनाई थी।
बता दें कि जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी तथा यहां तक कहा गया था कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन छात्रों ने जोर देकर कहा कि स्क्रीनिंग से विश्वविद्यालय के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा और न ही इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा।