बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (ANUPAM KHER) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वह अक्सर – ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए और अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कागज 2’(KAAGAZ 2) के को-स्टार के साथ वर्कआउट सेशन की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है।
फोटो
एक्टर अनुपम खेर ने फोटो को अपने इंटाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें वह जिम में अपने को – स्स्टार दर्शन कुमार के साथ फैंस फिटनेस गोल देते हुए नज़र आ रहे है। इस फोटो के साथ वह कैप्शन में लिखते हैं – ‘ शांत दिमाग, अंतरात्मा की शक्ति और विश्वास को लाता है। अपने दोस्त, को – स्टार और जिम पार्टनर के साथ। @darshankumar #YearOfTheBody #Workout #Gym #kaagaz2
https://www.instagram.com/reel/CfiErsdIilI/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस फोटो पर फिल्म कागज़ 2 में शामिल होने वाले एक्टर सतीश कौशिक ने कमेंट कर फिल्म में दोनो के किरदारों का हिंट दिया है, – ‘वाउ!! कागज़2 की मेरी सुपरस्ट्रॉन्ग बाप – बेटे की जोड़ी। साथ में बहुत अच्छे लग रहें हैं। बहुत ही अच्छे। Lv
बता दें कि हाल ही में दिग्गज अभिनेता ने अपनी करियर की 526वीं फिल्म ‘कागज़ 2’ के सीक्वल के बारे में अनाउंस किया था। यह फिल्म साल 2021 में आई पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज़’ का सीक्वल है, इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया था।
वर्कफ्रंट
एक्टर अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीं शेयर करते हुए नज़र आने वाले हैं, इसके अलावा वह संकल्प रेड्डी की फिल्म ‘आईबी 71’ में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।