Home मनोरंजन किसान आंदोलन: हाॅलीवुड बाॅलीवुड में भी हो रहा है आरोप-प्रत्यारोप, कंगना ने...

किसान आंदोलन: हाॅलीवुड बाॅलीवुड में भी हो रहा है आरोप-प्रत्यारोप, कंगना ने पॉप सिंगर रिहाना को लताड़ा

कंगना ने लिखा कि बैठ जाओ मूर्ख, हम तुम डमी की तरह अपना देश नहीं बेच रहे। जैसे ही कंगना ने यह ट्वीट किया लोगों के कमैंट्स से ट्वीटर पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। उसके बाद कंगना और रिहाना को लोग रिट्विट और कमेंट्स करने लगे।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर जिस प्रकार से दिल्ली की सीमाओं पर 70 दिन से किसान आंदोलन जारी है। संसद में आवाज गूंज रही है। उसके बाद अब ट्विटर पर कई सितारे आपस में इसको लेकर तू-तू मैं-मैं कर रहे हैं। ट्विटर पर पाॅप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार के खिलाफ तेवर तल्ख किए, तो बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उसे जमकर लताड लगाई।

असल में, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जैसे ही किसानों आंदोलन के नाम पर लाल किले पर हंगामा हुआ, उसके बाद पूरी दुनिया की नजर इस ओर लगी। इस आंदोलन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सोच के अनुसार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरी तरफ कंगना रनौत ने अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना को ट्विटर पर निशाने पर लिया है।

जैसे ही हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना ने ट्विटर किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा प्रभावित होने का जिक्र किया। इसकी वजह से किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जब इस प्रोटेस्ट की वजह से इंटरनेट सेवा के बंद होने वाली बात रिहाना को पता चली, तो वह चुप नहीं रह सकीं। रिहाना ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

बस फिर क्या था ? कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए जवाब दिया और कहा कि इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं हैं, बल्कि आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाह रहे हैं। ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें। तुम शांत बैठो बेवकूफ। हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं, जो अपने देश को बेच दें।

कंगना यहीं तक नहीं रूकीं। उसने आगे लिखा कि बैठ जाओ मूर्ख, हम तुम डमी की तरह अपना देश नहीं बेच रहे। जैसे ही कंगना ने यह ट्वीट किया लोगों के कमैंट्स से ट्वीटर पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। उसके बाद कंगना और रिहाना को लोग रिट्विट और कमेंट्स करने लगे।

 

Exit mobile version