Home राष्ट्रीय दिल्ली में एम्स पहुंचे लालू यादव, डॉक्टरों ने बताई हालत स्थित

दिल्ली में एम्स पहुंचे लालू यादव, डॉक्टरों ने बताई हालत स्थित

तीन जुलाई को घर में गिरने के बाद लालू यादव की तबियत खराब है। उनके पुत्र तेजस्वी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली लाया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो सिंगापुर तक भी इलाज कराने के लिए जाएंगे।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बीती रात एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया। यहां एम्स में उनको भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा है और आज सुबह हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले पटना के पारस हॉस्पिटल में उनको भर्ती कराया गया था। लालू यादव के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली शिफ्ट किया है।

उससे पहले बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस हॉस्पिटल जाकर लालू यादव का हाल चाल लिया था। नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि उनके इलाज का पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि ये लालू यादव को हक है, इस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालू यादव से मुलाकात की और उनकी बेटी मीसा भारती से पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली से राँची जाने के क्रम में दिल्ली एयरपोर्ट में राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की। उनके साथ मौजूद मीसा भारती जी से लालू जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। आदरणीय लालू जी शीघ्र स्वस्थ हो, यही कामना करता हूँ।
साथ ही इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

लालू यादव 3 जुलाई को सीढ़ियों से गिर गए थे। इस वजह से उनके हाथ और कंधे पर चोट लग गई। सूत्रों के मुताबिक लालू यादव के फेफड़े में पानी भर गया है। उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उनको दिल्ली रेफर कर दिया।

Exit mobile version