Home राष्ट्रीय विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर टीओबी द्वारा लैट्स टॉक कार्यक्रम आयोजित …

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर टीओबी द्वारा लैट्स टॉक कार्यक्रम आयोजित …

सैनेटरी पैड के स्वच्छता प्रबंधन संबंधित जानकारी साझा किया गया जिसमें उन्होंने एमएचएम फ्रेंडली शौचालय पर प्रकाश डाला

टीचर्स ऑफ बिहार एवं यूनिसेफ द्वारा एक साथ लेट्स टॉक ऑन पीरियड कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सोनिया मेनन, कम्युनिकेशन फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफिसर, सुधाकर रेडी, वाश ऑफिसर, डॉक्टर संदीप घोष न्यूट्रीशन ऑफिसर, यूनिसेफ ने भाग लिया।

इन सब ने यौन शिक्षा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच इस दिवस का थीम पीरियड्स इन पैनडेमिक है।सहेली की पहेली नामक एक लघु फिल्म दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।मिस सोनिया मैडम द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम को जनजागृति को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

हर उस व्यक्ति के लिए एक ऐसा मौका है जहां हम खुद जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करने का काम करेंगे। हमें इसे एक त्यौहार के रूप में अपनाना है जिससे सब की चुप्पी टूटेगी औऱ जो कुछ सामाजिक भ्रांतियां है वो भी दूर होंगी। वहीं सुधाकर रेड्डी द्वारा सैनेटरी पैड के स्वच्छता प्रबंधन संबंधित जानकारी साझा किया गया जिसमें उन्होंने एमएचएम फ्रेंडली शौचालय पर प्रकाश डाला। वही संदीप घोष ने माॅडरेटर नम्रता मिश्रा द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए खून की कमी से एनीमिया रोग पर भी व्यापक चर्चा किए । साथ ही खून का गिरना एक सामान्य प्रक्रिया है इससे किसी रोग का होना और ना होना कोई मायने नहीं रखता है ।

टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री मेनन ने बताया कि जिस निष्ठा से टीओबी कार्य कर रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस दिवस की जागरूकता हेतु टीओबी द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां ऑनलाइन क्विज, लैट्स टॉक रेड डॉट चैलेंज, बैंड निर्माण, कविता कहानी आलेख प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। साथ ही ऑनलाईन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन टीओबी मोडरेटर नम्रता मिश्रा एवं नीशि कुमारी द्वारा किया गया। उपयुक्त जानकारी टीओबी प्रवक्ता रंजेश सिंह ने दी।

Exit mobile version