राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज उन्हें जमकर घेरा और कहा की जो भाषा राहुल गांधी बोलते हैं, वही भाषा भारत के अंदर और भारत के बाहर देश के विरोध में काम करने वाले भी बोलते हैं।कानून मंत्री ने कहा की हम भारत विरोधी ताकतों को भारत की छवि और हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत को नष्ट करने की अनुमति नहीं देंगे।
जो भाषा राहुल गांधी बोलते हैं, वही भाषा भारत के अंदर और भारत के बाहर देश के विरोध में काम करने वाले भी बोलते हैं।
We won't allow Anti-India forces to destroy India's image and our rich democratic legacies. pic.twitter.com/QM0El7g4bV— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 16, 2023
भारत राहुल गांधी और उनके पूरे गिरोह के सदस्यों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने जानबूझकर भारत की पुण्य छवि को धूमिल करने का काम किया।किरेन रिजिजू ने राहुल गाँधी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा की राहुल गांधी ने लंदन में जाकर झूठ बोला। संसद में जितना समय उन्हें दिया गया था उस से अधिक उन्होंने बोला सदन के नियमों को तार-तार कर झूठ बोला।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रिजिजू ने कहा की राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी डूब रही है तो हम क्या कर सकते हैं?लेकिन अगर वह देश को डूबाने का काम करेंगे या भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं तो हम चुप नहीं रहेंगे!
India will never forgive Shri Rahul Gandhi and his entire gang members who deliberately worked to tarnish the virtuous image of India.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 16, 2023