Home राष्ट्रीय आज से 300 दुकानों पर मिलेगी शराब, पुरानी शराब नीति लागू

आज से 300 दुकानों पर मिलेगी शराब, पुरानी शराब नीति लागू

नई दिल्ली। नई शराब नीति पर हुए काफी हो हल्ला के बाद दिल्ली में फिलहाल नई शराब नीति को लागू कर दिया गया है। आज से करीब 300 शराब की दुकानें खुल जाएंगी। अभी ज्यादातर दुकानें मॉल और मेट्रो स्टेशन के पास खोली जाएंगी।एक्साइज डिपार्टमेंट का दावा है कि चार दिन का स्टॉक पहले से ही कर लिया गया है।

जब तक नई शराब नीति को मान्यता नहीं मिलती है, अगले 6 महीने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। पिछले साल 17 नवंबर को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी, लेकिन विवाद के बाद इसे रद कर दिया गया है। 475 दुकानें सरकार चलाएगी और बाकी 389 के लिए निजी वेंडरों को लाइसेंस दिया जाएगा। लोगों में इस बात की भी चिंता सता रही है कि क्या अब फिर से 1 पर 1 फ्री जैसा ऑफर मिलेगा या नहीं। शराब के ठेके खोलने को लेकर एक्साइज विभाग के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सरकारी गोदामों में अब तक 50 लाख पेटी शराब पहुंच चुकी है. दो दिन में और शराब आ जाएगी।

शराब के चक्कर में हालात ऐसे हो गए कि कई जगह तो जाम जैसी स्थिति बन गई। शराब खरीदने के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद समेत कई जिलों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते हैं कि आखिर शराब के शौकीनों की भीड़ दुकानों पर क्यों उमड़ी. दरअसल, राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से दोबारा पुरानी शराब नीति लागू हो रही है। इसके चलते शराब की करीब 300 निजी दुकानों का बुधवार को आखिरी दिन था। इसे देखते हुए दुकान संचालकों ने सेल लगा दी।

Exit mobile version