Home क्राइम Ludhiana Court Blast : लुधियाना कोर्ट में बड़ा हादसा, सीएम चन्नी आ...

Ludhiana Court Blast : लुधियाना कोर्ट में बड़ा हादसा, सीएम चन्नी आ रहे ​हैं जायजा लेने

लुधियाना। लुधियाना ज़िला न्यायालय परिसर में धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। यह धमाका जिला अदालत की दूसरी मंजिल पर वॉशरूम में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट के आसपास हुआ। कोर्ट के दूसरे माले पर करीब 8 कमरे हैं। धमाके से दो लोगों की मौत हो गई। इस जोरदार धमाके में पांच अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं।

वहीं, इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।

्रप्राप्त जानकारी अनुसार, कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण परिसर में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया है। कोर्ट परिसर के दूसरे माले पर कैंटीन भी है। हालांकि, वॉशरूम में धमाके की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना को फिलहाल खारिज कर दिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और फिलहाल पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version