Madhya Pradesh News : चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पेश किया नजीर, ऐसे मनाया अपना जन्मदिन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षकों से भी चर्चा की और निर्देश दिए कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज उपकरण, आवश्यक दवाएं आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की परेशानी आए, तो वरिष्ठों को अवगत कराएं।

नई दिल्ली। जब देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हों, तो मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस प्रकार से अपना जन्मदिन मनाया कि हर कोई उसकी चर्चा कर रहा है। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 29 दिसंबर को वर्चअल तरीक़े से अपना जन्मदिन मनाया। दिन भर कोरोना की तैयारियों के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंत्री सारंग लोगों से ऑनलाइन ही बधाई लेते रहे। प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर बधाई दी। दिन भर ट्विटर पर #HBDVishvasSarang ट्रेंड करता रहा। दिन में कई बार यह हैशटैग नंबर 1 पर ट्रेंड किया।

दरअसल आज जन्मदिन के मौके पर मंत्री विश्वास सारंग जूम कॉल के मध्यम से लोगो जुड़े और प्रशंसकों से बातचीत कर जन्मदिन की बधाई ली। सुबह 11:30 से दोपहर 12:30, दोपहर 01:00 से 02:00, शाम 05:30 से 06:00 और शाम 06:30 से 07:00 बजे तक उन्होंने जूम कॉल के जरिए अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। प्रशंसकों ने उन्हें WhatsApp और SMS के जरिए भी बधाई संदेश भेजे।

वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मंत्री सारंग ने आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारियों का ज्याज भी लिया। उन्होंने वहां की जा रही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने हमीदिया अस्पताल के नए भवन में स्थापित हो रहे पंजीयन एवं प्रतीक्षालय-कक्ष सहित आकस्मिक स्त्री एवं शिशु रोग चिकित्सा विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिये बनाये गए वार्ड में बच्चों को अच्छा वातावरण देने के उद्देश्य से कार्टून केरेक्टर्स को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग ने अस्पताल परिसर में पौध-रोपण भी किया। मंत्री सारंग ने बताया कि पीडियाट्रिक वार्ड के बाहर बच्चों की मां की रुकने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने फायर सेफ्टी के साथ आवश्यक मॉकड्रिल करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि कोविड के लिए अस्पताल में कुल 912 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। इनमें से 120 बेड्स टी.बी. अस्पताल में होंगे।