Home क्राइम Madhya Pradesh News : शिकारियों ने की तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, राज्य...

Madhya Pradesh News : शिकारियों ने की तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को देगी एक-एक करोड़ रुपये

ना जिले के आरोन थाना क्षेत्र ‌में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव,हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह गुना में शिकारियों के हमले में मारे गए तीन पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि पुलिसवालों ने शिकारियों का सामना करते हुए शहादत दी है। अपराधियों के ख़लिफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। घटना में शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्ज़ा देकर 1-1 करोड़ की सम्मान निधि उनके परिवार को दी जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। शहीदों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। घटना स्थल पर घटना के बाद पहुंचने में देरी करने पर मैंने ग्वालियर के IG को तत्काल हटाने का फैसला किया है।

गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना को लेकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास पर बैठक जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सहित पुलिस के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। गुना के अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए हैं।

गुना की घटना पर म.प्र. के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। कुछ बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। बदमाशों ने अपने आप को चारों तरफ से घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। हमारे एक SI, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शहीद हो गए। सुबह से ही मैं संपर्क में हूं। लगातार बदमाशों की घेराबंदी की जा रही है। हम जल्द उन्हें पकड़ लेंगे। इन बदमाशों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी… 5 हिरणों के सिर मिले हैं, 2 हिरणों की बॉडी मिली है, मोर का भी शव मिला है। यहीं से शिकारियों की तरफ ध्यान जाता है।

बता दें कि गुना के आरोन थाना क्षेत्र के जंगल में शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों आरोन थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल व आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही है।आरोन इलाके के जंगल में शनिवार तड़के पुलिसकर्मी काले हिरण के शिकार के मामले में सर्चिंग करने गए थे। यहां शिकारियों ने छिपकर उन पर फायरिंग की। गुना पुलिस का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। इसके बाद शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

Exit mobile version