Home पॉलिटिक्स Madhya Pradesh : दो दिवसीय चिंतन बैठक में हुए मंथन से निकला...

Madhya Pradesh : दो दिवसीय चिंतन बैठक में हुए मंथन से निकला सुशासन का अमृत

प्रदेश के विकास को गति देने के लिए लिए गए कई बड़े फैसले। 2 मई को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए हुई। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 18 अप्रैल से फिर से प्रारंभ।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिसवीय चिंतन बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 3 से 11 जनवरी की अवधि में हुई विभागीय समीक्षा बैठकों के निर्देशों के परिपालन के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी मंत्रीगणों से प्राप्त की। रविवार को पत्रकार परिषद् को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” इस विचार मंथन का उद्देश्य राज्य के विकास के लिए तेज गति से कार्य हो सके, जनता के कल्याण से जुड़े कार्यों में तेजी आ सके, योजनाओं को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर मंत्री परिषद में मंथन हुआ है।”
विभिन्न योजनाओं की समीक्षाओं के बाद लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्यप्रदेश में प्रारंभ हुई थी बाद में अन्य राज्यों ने भी उसे अपनाया। यह योजना 18 अप्रैल से फिर से प्रारंभ हो रही है। पहली ट्रेन काशी विश्ववनाथ के लिए जायेगी। वहां काशी विश्वनाथ के दर्शन होंगे, संत रविदास के जन्म स्थान के दर्शन होंगे। इस यात्रा में मंत्री परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। अगर संभव हुआ तो बुजुर्गों के लिए हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन कराये जायेंगे।”

कन्यादान योजना दोबारा शुरू करने को लेकर उन्होंने कहा, “21 अप्रैल से कन्या विवाह योजना फिर से शुरू हो रही है, अब एक ही विभाग इस योजना का संचालन करेगा। कन्या विवाह की राशि 51 हजार से बढ़ाकर अब 55 हजार रूपये की जा रही है। कन्या विवाह की तारीख पहले से निश्चित होगी, उसका प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। इन कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग करेगा।”

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना भी सबसे पहले मध्यप्रदेश ने शुरू की थी। आज प्रदेश में 43 लाख लाड़लियां हैं। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरूआत कर रहे हैं। 2 मई को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा, जो ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे। लड़कियों के स्वालंबन के लिए अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय भी लिया है जिसका ऐलान 2 मई को किया जायेगा। हर गांव में लाड़ली लक्ष्मी क्लब गठित होंगे और लाड़िलयों को एवं उनकी माताओं को स्व सहायता समूह से भी जोड़ा जायेगा।

पीएम गरीब कल्याण योजना जारी रहेगी

पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन सितम्बर तक बढ़ाने का निर्णय मान.प्रधानमंत्री ने किया है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना भी संचालित हो रही है। ये योजना भी सितम्बर तक जारी रहेगी। इसके अलावा राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन वेन्‍डर, बिजनेस करेसपॉन्‍डेंस, बिजली बिल का भुगतान आदि की सेवायें शुरु करने का भी निर्णय लिया गया है। 7 अप्रैल को प्रदेश में फिर से अन्न उत्सव मनाया जायेगा।

सीएम राइज को लेकर क्रांतिकारी निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम राइज़ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। स्कूलों के भवन जून महीने से बनना प्रारंभ होंगे, लेकिन जब तक नये भवन का काम पूरा नहीं होगा तब तक जहां प्रदेश में पहले से भवन बने हुए हैं, वहां 13 जून से 100 स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू किया जायेगा। गांवों से बसों के माध्यम से बच्चों को स्कूल लाया जायेगा। पूरे प्रदेश में एक जैसे सीएम राइज़ स्कूलों का निर्माण होगा।

Exit mobile version