लोकायुक्त बिल लाएगी महाराष्ट्र सरकार, सीएम शिंदे ने कहा- राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे

महाराष्ट्र सरकार इस विधानसभा सत्र में लोकायुक्त बिल लेकर आएगी। इसकी जानकारी खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता को दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार चलाएंगे। हम महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, इसलिए हमने राज्य में लोकायुक्त कानून लाने का फैसला किया है.

वही महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने अहम फैसले लिए हैं. हमने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त शुरू करने की अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है और इस बिल को इसी सत्र में लाया जाएगा.उन्होंने आगे कहा कि सीएम और कैबिनेट को लोकायुक्त के दायरे में लाया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक कानून को इस कानून का हिस्सा बनाया जाएगा और लोकायुक्त में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों समेत पांच लोगों की टीम होगी.बता दे कि यह फैसला तब लिया गया है जब महाराष्ट्र में विपक्ष शिंदे सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाल रही है और यह कह रही कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार जनवरी में गिर जाएगी.