Home राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला मनसुख मंडाविया ने, आगे की राह नहीं...

स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला मनसुख मंडाविया ने, आगे की राह नहीं है आसान

नए स्वास्थ्य मंत्री के सामने देश में कोरोना वैक्सीन की नियमित आपूर्ति कराना सबसे अहम जिम्मेदारी होगी। कई राज्यों से वैक्सीन कमी की खबरें लगातार आ रही है।

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में मनसुख मंडाविया ने पदभार संभाला। गुजरात से आने वाले मनसुख के पास केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय भी रहेगा। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन्हें गुलदस्ता देकर अगवानी की। उसके बाद कई दूसरे वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। डॉ. भारती प्रवीण पवार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बाद करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी है। मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा।

कहा जा रहा है कि इनके सामने अन्य विभागीय समस्याओं के अलावा सबसे अधिक चुनौती कोरोना महामारी को नियंत्रित करना और विभाग के सकारात्मक काम को आगे ले जाना है। इसमें ही पूर्ववर्ती मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन नाकाम रहे। मंत्रालय में सरकारी फाइलों की आमद रफ्त में व्यस्त तो रहे, मगर स्वास्थ्य मंत्रालय जो सकारात्मक काम करता रहा, उसकी जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंचा पाए। नए स्वास्थ्य मंत्री के सामने देश में कोरोना वैक्सीन की नियमित आपूर्ति कराना सबसे अहम जिम्मेदारी होगी। कई राज्यों से वैक्सीन कमी की खबरें लगातार आ रही है। राजधानी दिल्ली में भी कई वैक्सीनेशन सेंटर केवल इसलिए बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि यहां इसकी उपलब्धता नहीं है।

 

Exit mobile version