Home राष्ट्रीय दिल्ली नगर निगम की बैठक आज, फिर हंगामे के आसार

दिल्ली नगर निगम की बैठक आज, फिर हंगामे के आसार

नई दिल्ली। दिल्ली को क्या आज (मंगलवार) उसका मेयर मिल पाएगा ? मंगलवार को फिर शुरू होने वाली निगम बैठक पर सबकी नजर लगी है। फिलहाल सबके सवालों का सबसे बड़ा सवाल आज यही है।

इससे पहले 6 जनवरी को निगम की पहली बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और समिति के चुनाव नहीं हो पाए थे। उस दिन मनोनीत सदस्यों को निर्वाचित सदस्यों से पहले शपथ दिलाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया था। भारी बवाल के बीच कार्यवाही अगली तारीख के लिए टाल दी गई थी। आज भी बैठक में हंगामे के आसार हैं। ऐसा इसलिए है कि बैठक के एजेंडे में कहा गया है कि सबसे पहले निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक से पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने साफ किया है कि पिछली बैठक में आम आदमी पार्टी के कड़े विरोध के बावजूद उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त ‘एल्डरमेन’ पहले शपथ लेंगे। शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस बार सदन में कार्यवाही बिना किसी अप्रिय घटना के पूरी होगी। ‘मनोनीत सदस्य और ‘एल्डरमेन’ पहले शपथ लेंगे। इसके बाद अन्य सदस्य शपथ लेंगे। उन्होंने यकीन जताया है कि इस बारआम आदमी पार्टी इसको मुद्दा नहीं बनाएगी।

Exit mobile version