Mera Ration APP : सरकार ने दी आपकी सुविधा, जहां मन करें वहां से लें राशन

मेरा राशन ऐप का फायदा खासतौर पर प्रवासी लोग कर सकेंगे, क्योंकि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकेंगे।

नई दिल्ली। राशन हरेक व्यक्ति के लिए सबसे अधिक जरूरी है। हर सरकार अपना पूरा ध्यान इस पर देती है। चुनावी घोषणापत्र से लेकर सभाओं में नेताओं की जुबान पर यह होता है, तो जनता भी आपको यह कहते हुए सुनाई देगी कि शन की व्यवस्था हो, तो भाषण सुनें। यानी राशन और भाषण का पुराना संबंध है। सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है] इस ऐप का नाम ‘मेरा राशन’ ‘(Mera Ration) ऐप रखा गया है।

अब जबकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, सरकार की ओर से बेहतरीन व्यवस्था कर दी गई है कि आपका राशन कार्ड कहीं का भी बना हो, लेकिन आप जहां रहते हैं, वहां के दुकान से आपको राशन मिल जाएगी। इसके लिए सरकार ने एप बनाया दिया है। इसे डिजिटल इंडिया की देन माना जा रहा है।

बता दें कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Information Center) द्वारा डेवेलप किया गया यह एंड्रॉयड-बेस्ड मोबाइल ऐप अभी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में पेश किया गया है। धीरे-धीरे, इसे 14 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप के जरिए राशनकार्ड होल्डर्स को कई सुविधा मिलेंगी।

असल में, ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ (One Nation-One Ration Card) पहल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘मेरा राशन’ (Mera Ration) मोबाइल ऐप पेश किया है। सरकारी डेटा के मुताबिक, देशभर में 69 करोड़ लोग National Food Security Act (NFSA) का फायदा उठा रहे हैं और इसमें उन्हें काफी सारे लाभ मिल रहे हैं।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से देशभर के 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं और बाकी राज्यों में भी यह योजना जल्द लागू हो जाएगी। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देशभर में लागू होने की समयसीमा 31 मार्च 2021 है, लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में अब तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है।