Home खेल संबंधी मेस्सी का जलवा आज भी बरकरार

मेस्सी का जलवा आज भी बरकरार

बार्सिलोना। लियोनेल मेस्सी वह नाम है, जिसके पूरी दुनिया में करोडों प्रशंसक हैं। उसके हर अदा पर मर मिटने वालों की कमी नहीं है। बीते विश्व कप में ही नहीं, बल्कि आज भी मेस्सी का जलवा कायम है। उसके पैरों में आज भी वो दमखम है, जिसके बूते वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम है।

यह बात उस दिन भी सच साबित हुई, जब लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया। हालांकि, एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया।

बता दें कि बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इसके बाद मेस्सी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं।

एटलेटिको ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है लेकिन कोपा डेल रे प्रतियोगिता में वह तीसरी श्रेणी की टीम कोर्नेलो से 1-0 से हारकर बाहर हो गया। इसका मतलब है कि एटलेटिको को अब ला लिगा के खिताब पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। एटलेटिको ला लिगा में अभी 15 मैचों में 38 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद रीयाल मैड्रिड (17 मैचों में 36) और बार्सिलोना का नंबर आता है।

कुछ दिन पहले ही बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल करके पेले का किसी एक क्लब की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा था। मेस्सी ने खेल के 27वें मिनट फ्रैंकी डि जोंग के लिए गोल बनाया था। यह आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ। पेले ने सांतोस की तरफ से यह रिकॉर्ड बनाया था।

बार्सिलोना की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड में मेस्सी केवल झावी हर्नानडेज से पीछे हैं। हर्नानडेज सभी टूर्नामेंट्स में 767 मैच बार्सिलोना की तरफ से खेले थे, जिनमें ला लिगा के 505 मैच शामिल हैं।

Exit mobile version