Home राष्ट्रीय नए साल के लिए मोदी ने दिया नया मंत्र -दवाई भी कड़ाई...

नए साल के लिए मोदी ने दिया नया मंत्र -दवाई भी कड़ाई भी

नई दिल्ली। हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। साल 2021 की दहलीज पर हैं। बहुत कुछ नया संभव है, लेकिन कोरोना के मोर्चे पर हमें और आपको अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है। ये बात हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहले मैं कहता था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं लेकिन अब मैं फिर से कह रहा हूं दवाई भी कड़ाई भी। कड़ाई भी बरतनी है और दवाई भी लेनी है। दवाई आ गई तो छूट मिलेगी ये भ्रम में मत रहना। 2021 का हमारा मंत्र रहेगा दवाई भी कड़ाई भी।

वे वीडियो माध्यम से राजकोट में बनने वाले एम्स का शिलान्यास कर रहे थे। उसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरा देशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के खिलाफ एक अनजान दुश्मन के खिलाफ लड़ाई है अफवाहओं के बाज़ार गर्म न होने दें। पीएम मोदी ने कहा कि भारत फ्यूचर ऑफ हेल्थ और हेल्थ ऑफ फ्यूचर दोनों में ही सबसे महत्त्वपूर्ण रोल निभाने जा रहा है। जहां दुनिया को मेडिकल प्रोफेशनल्‍स भी मिलेंगे, उनका सेवाभाव भी मिलेगा। यहां दुनिया को मास इम्यूनाइजेशन का अनुभव भी मिलेगा और विशेषज्ञता भी मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपये ज्यादा बचे हैं। इस योजना ने गरीबों को कितनी बड़ी आर्थिक चिंता से मुक्त किया है। अनेकों गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में मुफ्त कराया है।

दूसरी ओर भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना के बारे में नई जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2 जनवरी को ड्राई रन होगा।

 

 

Exit mobile version