Home पॉलिटिक्स केंद्र की मोदी सरकार बढ़ा रही है अपने कैविनेट में मंत्रीयों की...

केंद्र की मोदी सरकार बढ़ा रही है अपने कैविनेट में मंत्रीयों की संख्या

सिंह के नाम की भी चर्चा है साथ ही जदयू अपने कोटे से 16 में से तीन सांसद के नाम का प्रस्ताव पहले ही रख चुकी है।

केंद्र की मोदी सरकार अव अपने कैविनेट में मंत्रीयों की संख्या बढा रही है। दरअसल में पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी की केंद्रीय कैविनेट का विस्तार किया जायेगा लेकिन मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा के मानसून सत्र से पहले ही नरेंद्र मोदी नये चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं।

हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताविक भाजपा कोटे से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे और भूपेंद्र यादव सहित 27 संभावित नेता केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में जिन नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है उनमें मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस दिग्गज सिंधिया ,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के वरिष्ठ संगठन पार्टी महासचिव राजस्थान से भूपेंद्र यादव और मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक चेहरा सैयद जफर इस्लाम शामिल हैं.मास्टर लिस्ट में असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के अलावा, महाराष्ट्र बीड के सांसद प्रीतम मुंडे और गोपीनाथ मुंडे की बेटी फेरबदल उम्मीदवारों की सूची में हैं. उत्तर प्रदेश से बीजेपी यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, महाराजगंज से संसाद पंकज चौधरी, वरुण गांधी और गठबंधन सहयोगी अनुप्रिया पटेल संभावितों में शामिल हैं.राज्यसभा सांसद अनिल जैन, ओडिशा से सांसद अश्विनी वैष्णव और बैजयंत पांडा, बंगाल के पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भी सूची में हैं. राजस्थान से मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.पी. चौधरी, चूरू से प्रदेश के सबसे युवा सांसद राहुल कस्वां और सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी इन संभावितों में शामिल हैं तो वहीं दिल्ली से नई दिल्ली की भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के भी नाम की चर्चा हैं। इसके अलावे जदयी से ललन सिंह और आरसीपी सिंह के नाम की भी चर्चा है साथ ही जदयू अपने कोटे से 16 में से तीन सांसद के नाम का प्रस्ताव पहले ही रख चुकी है।

दरअसल में 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा मोदी उन राज्यों के नेताओं को मंत्रीमंडल में तरजीह देकर वहां अपने संगठन को और मजबूत धार देने की कोशिश करेंगे। हालांकि मंत्रीयों को शपथ कब दिलाया जायेगा इसकी अधिसूचना लोकसभा सचिवालय की तरफ से जल्द ही जारी की जायेगी।

Exit mobile version