Political News, अब नहीं चलेगी मनमानी, 20 यूट्यूब चौनलों पर लगा बैन

भारत सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है। भारत सरकार के खिलाफ देश को भड़काने वाले 20 यूट्यूब चौनलों पर लगा दिया बैन।

नई दिल्ली। कई दिनों से देश दुष्प्रचार और देश विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था। इस बाबत 20 यूट्यूब चैनलों पर सोमवार को बैन लगा दिया है। पहली बार आईटी ऐक्ट में हाल ही में शामिल की गई गाइडलाइंस के आधार पर इन पर बैन लगाया गया है। इन यूट्यूब चै नलों के साथ 2 वेबसाइटों को भी प्रतिबंधित किया गया है। हैरानगी की बात यह है कि चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से संचालित होते थे और देश में भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाते थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक समीक्षा में शामिल अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि ये वेबसाइटें और चौनल पाकिस्तान से चलाई जा रही थीं। इन यूट्यूब चैनलों पर चलाया जाने वाला कॉन्टेंट राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।

फेक खबरें से सनसनी

किसान आंदोलन के दौलान चलाए थे फेक वीडियोश् सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जांच में सामने आया है कि कुछ वीडियो, अनुच्छेद 370, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर की ओर बढ़ते तालिबान लड़ाकों को लेकर थे। इन वीडियोज को 30 लाख बार देखा गया था। इन यूट्यूब चैनलों कुल करीब 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे और इनके कॉन्टेंट को भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था। जांच में यह भी सामने आया है कि इन चौनलों ने किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर फर्जी वीडियो चलाए थे।