भारत-पाकिस्तान की टीमें जब आज दुबई में खेलने उतरेगी तब क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। दोनों ही टीमें एशिया कप के मुकाबले में कप की दावेदारी मजबूत करने के लिए उतरेंगी।
नया कप्तान नई उर्जा
भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पिछले वर्ष विश्व कप में 24 अक्टूबर को मिली हार का हिसाब चुकाने के लिए उतरेगी। विश्वकप मुकाबले के दौरान कप्तान विराट कोहली थे मगर अब कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसलिए भारतीय टीम पाकिस्तान की बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से हिसाब चुकाने के लिए बेताब होगी।
भारतीय टीम का मजबूत पहलू
भारतीय टीम की बल्लेबाजी सबसे मजबूत पहलू है। भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। पूर्व कप्तान विराट कोहली भी फाॅर्म में वापसी के लिए बेताब होंगे।
भारतीय टीम की कमजोर पहलू
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बाहर होने के बाद भारत की तेज गेंदबाजी कमजोर पहलू बन गई है। भुवनेश्वर कुमार एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। अर्शदीप और आवेश खान का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, लेकिन दोनों के पास अनुभव की कमी है। ऐसे में ये गेंदबाज बड़े मैच में दबाव में आ सकते हैं। लक्ष्य का बचाव करने में भारत को परेशानी हो सकती है।
खेलने वाले संभावित 11 खिलाड़ियों की सूची
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी।