Home क्राइम Asaduddin owaiasi attack house : सांसद ओवैसी के घर दिल्ली में तोड़फोड़,...

Asaduddin owaiasi attack house : सांसद ओवैसी के घर दिल्ली में तोड़फोड़, कहा – जिम्मेदारी भाजपा की

विचारधारा अपनी जगह है, लेकिन सांसद की गरिमा होती है। जिस प्रकार से राजधानी दिल्ली में सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने क्षति पहुंचाई है,उसकी निंदा हो रही है। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई। उनके आवास को नुकसान पहुंचाया गया। इसमें सांसद को कहीं से कोई चोट नहीं आई है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस घटना के संदर्भ में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सांसद ओवैसी ने इसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की बताई है।

बता दें कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 24-अशोक रोड, नई दिल्ली स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया और इसके बाद तोड़फोड़ की। हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ता ओवैसी और उनके भाई के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने ओवैसी के घर के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में हैदराबाद(तेलंगाना) के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

इस संबंध में सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोग रेडिकलाइज़ हो चुके हैं और इसकी ज़िम्मेदारी भाजपा सरकार पर आती है। अगर एक सांसद के घर इस तरह से हमला होता तो देश में और दुनिया में क्या संदेश जा रहा है ?

अति सुरक्षित कहे जाने वाले राजधानी दिल्ली में सांसद ओवैसी के घर पर तोड़फोड़ की गई। यह घटना दिल्ली पुलिस के लिए कई सवाल लेकर आया है। वहीं, सांसद ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Exit mobile version