Home पॉलिटिक्स एक ही दिन में पलटी मार गए सांसद, लिया इस्तीफा वापस

एक ही दिन में पलटी मार गए सांसद, लिया इस्तीफा वापस

अहमदाबाद। अब इसे क्या कहेंगे ? जनता क्या इन पर भरोसा करेगी ? अगली चुनाव में किस मुंह के साथ जनता के बीच जाएंगे ? क्या इन जैसे नेताओं पर लोगों को भरोसा करना चाहिए ? आगे से इनकी कहे पर कौन यकीन करेगा ? आज ये सवाल गुजरात की सियासी वादियों में खूब जोरों पर है। चर्चा के केंद्र में हैं भरूच से सांसद मनसुख वसावा। इन सांसद महोदय ने कल इस्तीफा दिया और आज पलटी मार गए।

कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कल शाम से लेकर देर रात तक इनसे बातें की। उन नेताओं के साथ क्या बातचीत हुई, इसका ब्यौरा तो नहीं मिला, लेकिन स्वयं सांसद कहते हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बताया कि सांसद पद पर बने रहने पर ही मैं, अपनी कमर और गले के दर्द का मुफ्त इलाज करा सकता हूं। सांसद के तौर पर इस्तीफा देने पर यह संभव नहीं होगा। पार्टी नेताओं ने मुझे आराम करने की सलाह दी है और साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता मेरी ओर से काम करेंगे।

बता दें कि गुजरात के जनजाति बहुल भरूच से छह बार सांसद रहे वसावा ने मंगलवार को कहा था कि सरकार या पार्टी के साथ उनका कोई मुद्दा नहीं है और वह स्वास्थ्य कारणों से पार्टी छोड़ रहे हैं। लेकिन, जैसे ही इनकी मुलाकात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से हुईं, उसके बाद इन्होंने अपना स्वर बदल लिया। सांसद वसावा ने कहा, ‘‘ मैंने स्वास्थ्य परेशानियों के चलते ही पार्टी से और बतौर सांसद इस्तीफा देने का निर्णय किया। मैंने आज मुख्यमंत्री से भी इस पर चर्चा की। अब, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से आश्वासन मिलने के बाद, मैंने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया है। मैं बतौर सांसद अपनी सेवाएं जारी रखूंगा।’’

 

Exit mobile version