Home पॉलिटिक्स आज विरोध के लिए काले कपड़ों में दिखे सांसद, कहा सरकार की...

आज विरोध के लिए काले कपड़ों में दिखे सांसद, कहा सरकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं

अब तक विरोध के लिए काली पट्टी बांधी जाती थी। मंगलवार को कई सांसदों ने काला वस्त्र ही पहना। विपक्षी महिला सांसद काली साड़ी और सलवार शूट में दिखीं। कई सांसदों को काले कुर्ते में देखा गया। सदन में कार्यवाही आज भी बाधित रही।

नई दिल्ली। विपक्षी सांसद सरकार को घेरने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि विपक्षी सांसद सदन को चलने नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण कई विधायिका के कार्य रूके हुए हैं। मंगलवार को संसद परिसर में कई सांसदों ने विरोध स्वरूप काले वस्त्र में दिखे। इससे पहले कुछ सांसदों ने केवल काला पट्टी अपने हाथों पर बांधा था।शिरोमणी अकाली दल, कांग्रेस और बसपा ने संसद भवन परिसर में कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंगलवार को विपक्षी दलों के सांसद काले कुर्ते पहनकर संसद पहुंचे। महिला सांसद काली साड़ी पहने हुए थीं। कुछ ने सलवार शूट पहना हुआ था। वहीं कई विपक्षी सांसद जो काले कुर्ते नहीं पहने थे, उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दबाया। विपक्षी सांसदों का कहना है कि सरकार संसदीय परंपरा का अपमान करते हुए तानाशाही रवैया अपना रही है। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, बिना बहस के बिल पास किए जा रहे हैं। ऐसे में अपना विरोध जताने के लिए हमने ये काली पट्टियां बांधी हैं।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्यसभा में पेगासस मामले से संबंधित उनके सवालों को अनुमति ही नहीं दी गई।
असल में, पेगासस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दलों की मांग है कि इस मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा कराई जाए और गृहमंत्री इस पर जवाब दें। वहीं सरकार इस पर बहस को राजी नहीं है। ऐसे में सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्ष का कहना है कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है और वो इस पर पीछे नहीं हट सकता है। सरकार को इस पर जवाब देना ही होगा।

Exit mobile version