मुंबई। सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ जैसे किरदारों से प्रसिद्ध हुए मुकेश खन्ना की जिंदगी के अनसुने पहलुओं को सुधांशु राय के नए शो ‘Dreamers’ के पहले एपिसोड में दिखाया गया। इस एपिसोड में खन्ना के संघर्षों और इंडस्ट्री में उनके सफर को बेहद भावुक अंदाज़ में पेश किया गया।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब मुकेश खन्ना ने बताया कि एक समय यश चोपड़ा ने उनके बारे में टिप्पणी की थी — “जब फॉरेन लिकर मिल रही हो तो देसी कौन पिएगा?” यानि उन्होंने मुकेश को ‘देसी शराब’ की तरह बताया और अन्य सितारों को ‘फॉरेन लिकर’ कहा। यह बात मुकेश को बहुत चुभी और इसके बाद दोनों कभी आमने-सामने नहीं आए।
इसके बावजूद, मुकेश खन्ना ने हार नहीं मानी और अपने अभिनय से भारतीय टेलीविज़न पर अमिट छाप छोड़ी। सुधांशु राय का यह शो उन लोगों की कहानियां लेकर आ रहा है जिन्होंने सपनों के लिए हर चुनौती को पार किया।





















