Home मनोरंजन Mumbai News : अब उर्मिला मातोंडकर को हुआ कोरोना, ट्विटर पर...

Mumbai News : अब उर्मिला मातोंडकर को हुआ कोरोना, ट्विटर पर दी जानकारी

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं। ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें।

नई दिल्ली। अभिनेत्री – राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं। उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं। और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें।’’

शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,55,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,244 हो गई। शहर में 3,966 मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं, देश में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 106.14 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। बीते चौबीस घंटे में 12,830 नए मामले सामने आए। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.20 प्रतिशत। पिछले 24 घंटों में 14,667 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,36,55,842 हो चुकी है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.46 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम। भारत में वर्तमान में 1,59,272 सक्रिय मामले हैं,247 दिनों में सबसे कम। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.13 प्रतिशत है,पिछले 27 दिनों से 2 प्रतिशत से कम। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.18 प्रतिशत है; पिछले 37 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 60.83 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Exit mobile version