Home पॉलिटिक्स Mumbai News : हनुमान चालीसा को लेकर पूरे दिन गरमाई रही है...

Mumbai News : हनुमान चालीसा को लेकर पूरे दिन गरमाई रही है मुंबई की राजनीति

मुंबई पुलिस के द्वारा अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

मुंबई। राज्य की राजनीति में हनुमान चालीसा और अजान के दौरान लाउडस्पीकर का विवाद खूब चल रहा है। मुंबई में शिवसेना मुख्यालय मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने की जैसे ही घोषणा हुई, उसके बाद पक्ष और विपक्षी के बीच बयानों का दौर शुरू हो चुका। मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ़्तार करके खार पुलिस स्टेशन लाया गया। दोनों ने पुलिस को लिखित शिकायत में CM उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब, संजय राउत और उनके आवास के बाहर मौजूद सभी 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ करने का अनुरोध किया।

अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दी और कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत सहित सभी 700 लोगों पर भी धारा 120 B, 143, 147, 148, 149 , 452, 307, 153A, 294, 504, 506 के तहत मामला दर्ज़ किया जाना चाहिए। मुंबई पुलिस ने कहा कि विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के ख़िलाफ़ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (A), 34, IPC r/w 37 (1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।

अगर राणा परिवार को पुलिस सुरक्षा नहीं दे पाती तो आपने सुरक्षा देने की बात की’ के जवाब में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि हम देंगे सुरक्षा। हमारी सुरक्षा से अच्छी सुरक्षा हो ही नहीं सकती… वे(नवनीत राणा) लोकप्रतिनिधी हैं। उन्हें सिर्फ मदद के लिए मुझे कहना है।

अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं ने कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है।

Exit mobile version