National daiquiri day: जानिए क्या है इस दिन का इतिहास और मनाने का कारण ?

कॉक्स ने इस ड्रिंक को उन लोगों के लिए बनाया था जो गर्मी के दिनों में खुदाई का काम करते थे। कॉक्स इसमें रम, शुगर और नींबू का इस्तेमाल किया करते थे।

क्या आप जानते हैं कि हमारे जीवन में कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जिन्हें हम तनाव मुक्त होने के लिऐ मनाते हैं। हर साल 19 जुलाई को नेशनल डैक्विरी डे के रूप में मनाया जाता हैं।

क्या हैं डेक्विरी डे

वैसे तो खुद को तनाव मुक्त रखने और कॉकटेल के लिए कोई एक दिन नहीं होता लेकिन डेक्विरी डे एक ऐसा दिन हैं जिस दिन लोग अपने काम से बाहर निकल कर खुद के तनाव को दूर करने के लिए अपने दोस्तों और अपने लोगों के साथ डेक्विरी ( एक प्रकार का कॉकटेल) पीते हैं।

इतिहास

कुछ लोगों का कहना हैं कि डैक्विरी एक बहुत पुराना कॉकटेल हैं। जिसका अविष्कार 1898 में एक छोटे से गांव डैक्विरी में हुआ था। क्यूबा के डैक्विरी में खुदाई के समय जेनिंग्स स्टॉकटन कॉक्स जो की एक अमेरिकन इंजीनियर थे उन्होंने इस साधारण से ड्रिंक का आविष्कार किया जिसे वहां के लोग डेक्विरी कहने लगे।

कॉक्स ने इस ड्रिंक को उन लोगों के लिए बनाया था जो गर्मी के दिनों में खुदाई का काम करते थे। कॉक्स इसमें रम, शुगर और नींबू का इस्तेमाल किया करते थे।

आप कुछ यूं मना सकते हैं डेक्विरी डे

आप खुद को रिलैक्स करने के लिए अपने दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं और इस दिन को मना सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इस दिन को अपने घर में एक अच्छी सी डेक्विरी बना कर भी मना सकते हैं।