Home पॉलिटिक्स Navjot Singh Siddhu : काला झंडा लगाकर सरकार का विरोध, किसानों का...

Navjot Singh Siddhu : काला झंडा लगाकर सरकार का विरोध, किसानों का किया समर्थन

26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो रहे हैं। 26 मई को केंद्र के कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन का 6 महीना पूरा हो रहा है। आंदोलन को नई धार देने के लिए किसान पूरे देश में काला दिवस मनाने की घोषणा कर चुके हैं।

अमृतसर। जैसे ही कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है, किसान आंदोलन फिर तेज हो रहा है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई। पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Siddhu) ने अपने आवास पर काला झंडा लगाकर विरोध जताया है। 26 मई को देशव्यापी किसान आंदोलन तेज होगा और किसान काला दिवस के रूप में इसे मनाएंगे।

बता दें कि 26 मई को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) अपने छह महीने पूरा कर रहा है। उससे एक दिन पहले ही पंजाब के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में पटियाला और अमृतसर के अपने आवास पर काला झंडा लगाया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर 26 मई को आंदोलन के नए सिरे से शुरुआत की जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है, ’26 मई को सभी किसान अपने घर पर काले झंडे लगाएं, गांव में सभी किसान सरकार का पुतला दहन करें, समस्त किसान गांव के मुख्य चौराहों पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करें।’

अहम बात यह भी है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर फिर से बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है। जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच फिर से बातचीत का दौर शुरू हो सकता है। कई बार केंद्रीय मंत्रियों संग किसान नेताओं की बैठक हुई लेकिन दोनों पक्ष किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके। 26 मई, 2021 को अब किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो जाएंगे जिसको लेकर आंदोलन को नया रूप देने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version