Home लाइफस्टाइल Navratri 2022 : आज से नवरात्र शुरू, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना...

Navratri 2022 : आज से नवरात्र शुरू, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़

शक्ति की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई । जगज्जननी माँ भगवती आपके एवं आपके समस्त परिवार का जीवन सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करें।

नई दिल्ली। आज से पूरे देश में नौ दिनों के उपासना का पर्व नवरात्र शुरु हो चुका है। लोग अपने घरों में पूजा आदि का विशेष प्रबंध कर चुके हैं। तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है।

नवरात्रि के पहले दिन पर गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। भोपाल में श्रद्धालु नवरात्रि उत्सव के पहले दिन काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। कटरा में नवरात्रि उत्सव के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विट किया कि वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्‌।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।। देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विट करके लिखा कि समस्त देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।

Exit mobile version