Home राष्ट्रीय Naxali Attack : सुकमा में नक्सलियों ने किया फिर हमला, सीआरपीएफ के...

Naxali Attack : सुकमा में नक्सलियों ने किया फिर हमला, सीआरपीएफ के कई जवान घायल, कुछ की मौत

सुकमा में नक्सलियो ने हमला किया हैं। कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। कुछ की मौतें हुई हैं। सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं। केंद्रीय गृहमंत्री लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं।

सुकमा। नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीगसढ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर एक बार फिर हमला किया है। यह हमला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) पर किया है। सुकमा में सीआरपीएफ (CRPF) पर किए गए हमले में कई सुरक्षाबलों के घायल होने, कुछ के लापता होने और कई मौतें हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकमा (Sukma) में कल हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 में से 2 जवान CRPF के हैं। 31 घायलों में से 16 घायल जवान CRPF के हैं और 21 लापता जवानों में से 7 जवान CRPF के हैं। सुकमा में कल नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन (Kobra) के एक जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाया गया।

सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे। लापता 21 सुरक्षाकर्मियों में से 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं।

डीआईजी(नक्सल ऑपरेशन) ओ.पी. पाल ने कहा कि सुकमा बीजापुर की सीमा पर जूनागढ़ गांव में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। अभी तक की जानकारी के अनुसार 5 जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव मिला है। नक्सलियों (Naxali) को काफी क्षति होने की ख़बर है:

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कल सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की। गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने के लिए कहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा की लड़ाई को अवश्य जीतेंगे और केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी।

Exit mobile version