Home राष्ट्रीय एनडीए ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार,...

एनडीए ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। तमाम कयासों को खत्म करने हुए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए ने देश के नए उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे किसान परिवार से आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उम्मीदवारी पर खुशी जताई है। उसके बाद बधाइयों का तांता लग गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विट में कहा कि खुशी है कि जगदीप धनखड़ (पश्चिम बंगाल के राज्यपाल) हमारे (NDA) उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।”

बता दें कि इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि NDA की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे।

गौर करने योग्य यह भी है कि वो अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जब से वो इस पद पर तैनात हुए हैं, तब से उनका टीएमसी और ममता बनर्जी से विवाद चल रहा। गौर करने योग्य यह भी है कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले है। उनका जन्म 18 मई 1951 को हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उनका चयन आईआईटी के लिए हुआ। उनको सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में गिना जाता है और वो राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Exit mobile version