Home राष्ट्रीय Delhi News : सीएम केजरीवाल ने की दिल्ली में पाबंदी हटाने की...

Delhi News : सीएम केजरीवाल ने की दिल्ली में पाबंदी हटाने की मांग

नई दिल्ली। जैसे ही दिल्ली में दैनिक नए संक्रमण में कमी आने लगी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से कोरोना के कारण लगाई पाबंदियों को कम करने के लिए अनुरोध किया है। कहा जा रहा है कि इस संबंध में सीएम की ओर से उपराज्यपाल को पत्र लिखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार और रविवार को लगाए गए कर्फ्यू को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को सिफारिश भेजी है। कर्फ्यू के अलावा सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा।

बता दें कि दिल्ली में बीते गुरुवार 12,306 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 18,815 रिकवरी भी रिकॉर्ड की गई है। वायरस से 43 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, बुधावार को दिल्ली में 13,785 नए मामले सामने आए थे। साथ ही 35 मरीजों की मौत भी कोरोना के कारण हुई थी। वहीं आज नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत हो गई, जो कल तक 23.86 फीसदी थी। दिल्‍ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत गुरुवार को दर्ज की गई है। इससे पहले 10 जून को 44 मरीजों की मौत रिकॉर्ड की गई थीं।

Exit mobile version