Home राष्ट्रीय बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ पथराव,...

बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ पथराव, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

पथराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़े और पुलिस को भी अपना निशाना बनाया। हालांकि घटनाक्रम के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ी में सवार नहीं थे।

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री के काफ़िले को लोगों ने निशाना बनाया और उस पर भारी पथराव भी किया।किया। इस पथराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़े और पुलिस को भी अपना निशाना बनाया। हालांकि घटनाक्रम के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ी में सवार नहीं थे। घटना सोहगी मोड़ के पास की बताई जा रही है जहां प्रदर्शन का कारण एक लड़के का शव मिलना है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मामला यह था कि पिछले 7 अगस्त को सोहगी मोड़ थाना गौरीचक निवासी साधु लाल का पुत्र सन्नी कुमार जिसकी उम्र 22 वर्ष है अपने चार दोस्तों छोटू, शंभू, नीतीश और कल्लू के साथ गाय घाट स्नान करने गया था मगर लौटकर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों द्वारा 3 दिनों तक सन्नी की तलाश करते रहने और इन चारों दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ करने पर भी जब उन्हें सन्नी का कोई पता नहीं चला तो 10 अगस्त को गौरीचक थाने में सन्नी के परिजनों ने इन चारों दोस्तों को नामजद करते हुए उसे लापता घोषित कर देने का एक आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सन्नी की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर लिया था। परंतु परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस खामोश बैठ गई थी।

इसी बीच रविवार को सन्नी के परिजनों ने थाने पहुंचकर शव की पहचान सनी के रूप में की तथा हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और पटना गया मुख्य मार्ग को सोहगी मोड़ के पास जमकर जाम कर दिया। इसी जाम के दौरान पटना से गया जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले पर भी लोगों ने पत्थर फेंके। जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उनका शीशा भी टूट गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर लाठियां चलाईं और भीड़ को तितर-बितर किया।

बता दें कि सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, जहां वह सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे। इसी वजह से नीतीश का काफिला गया जा रहा था। ये भी बता दें कि सीएम गया हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके काफ़िले को पटना से गया भेजा जा रहा था। इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई। वहीं पटना के जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और गिरफ्तारियां की। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और शेष चार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

Exit mobile version