Home राष्ट्रीय पंजाब की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं किसी को नहीं...

पंजाब की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं किसी को नहीं : डीजीपी

वैसाखी से पहले पुलिस महानिदेशक ने अमृतसर में ली बैठक

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने वैसाखी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आज अमृतसर में बैठक करके सुरक्षा समीक्षा की। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को भी पंजाब की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी। खालिस्तानी अमृतपाल के मुद्दे पर उन्होंने साफ किया है कि कानून के अनुसार जो भी वांछित होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव सोमवार को दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वैसाखी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आज अमृतसर पहुंचे थे। इससे पहले अमृतसर में कई सिख संगठनों के आगमन को देखते हुए पंजाब पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई थी। यहां अधिकारियों की बैठक के बाद उन्होंने दरबार साहिब परिसर का दौरा किया। डीजीपी ने कहा कि धार्मिक स्थानों का प्रयोग अपने निजी कारणों के लिए नहीं करना चाहिए।
धार्मिक ग्रंथों व धार्मिक स्थानों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हम पंजाब में शांति को बनाए रखेंगे। शरारती लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पंजाब की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। डीजीपी ने पंजाब वासियों से अमन शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब का माहौल पूरी तरह से शांत है। विदेशों में बसे एनआरआई बिना किसी खौफ के पंजाब घूमने आ सकते हैं।

Exit mobile version