Home राष्ट्रीय नोएडा पुलिस पूरी तरह तैयार, चंद मिनटों में इतिहास बन जाएगा सुपरेटक...

नोएडा पुलिस पूरी तरह तैयार, चंद मिनटों में इतिहास बन जाएगा सुपरेटक ट्विन टावर

नोएडा का ट्विन टावर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। नोएडा सेक्टर 93A में ट्विन टावरों के विध्वंस के क्षेत्र में तैनाती के लिए NDRF की टीम पहुंची। 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम भी यहां तैनात हैं।लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।

नोएडा। भ्रष्टाचार की इमारत बन चुकी सुरपरेट ट्विन टावर महज कुछ मिनटों बाद इतिहास में दर्ज हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे आज ढाई बजे गिराया जा रहा है। उत्त्र प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है। नोएडा पुलिस के तमाम आला अधिकारी पूरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। नोएडा पुलिस सीपी आलोक कुमार ने कहा कि भी तक सारी स्थिति सामान्य है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम कॉउन डॉउन की तरफ बढ़ रहे हैं।

ट्विन टावर्स के विध्वंस पर यू.बी.एस. तेवतिया, RWA अध्यक्ष, एमराल्ड कोर्ट और याचिकाकर्ता का कहना है कि 10 साल की लड़ाई के बाद अगर जीत मिलती है तो उसका कितना आनंद आता है वो हर आदमी जानता है। हमने 2012 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। विध्वंस के दीर्घकालिक लाभ 3 महीने में दिखाई देंगे।

आसपास की सोसायटी से लेकर ऑफिस तक में इस टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकुता बढ़ गई है और इसे देखने के लिए लोग पैसे तक देना चाहते है। चाय-नाशते के साथ लोग बिल्डिंग को गिरते हुए देखने के लिए दो दिनों से तैयारी करके बैठे है। बता दें कि सेक्टर 108 की डिवाइन मिडोज सोसायटी से ट्विन टावर बहुत साफ दिखता है। दिल्ली के मयुर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और कैमरे में इसकी तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं। लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।

Exit mobile version